1 min read
34 words

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। जिस राजनीति ने पाकिस्तान के नाम पर बहिष्कार का दौर शुरू किया, वही राजनीति क्रिकेट के अर्थशास्त्र के सामने चुप है। बीजेपी जय शाह के कारण मैच का बहिष्कार नहीं कर सकती लेकिन उसे कारण तो बताना चाहिए कि इस वक्त मैच क्यों हो रहा है? क्या बदल गया है और क्या उम्मीद है? सरकार और क्रिकेट प्रशासन चुप है। इस उम्मीद में कि जैसे ही चौका छक्का लगेगा, भारत के जीतने की ख़बर आएगी लोग टीवी सेट की तरफ दौड़ पड़ेंगे। एशिया कप कौन सा ऐसा बड़ा टूर्नामेंट है कि मैच खेलना ज़रूरी था और ज़रूरी था तो मोदी सरकार को बेहतर तरीके से बात रखनी चाहिए थी। जिस सरकार ने कहा कि ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकता वही जवाब नहीं दे पा रही है कि क्रिकेट मैच कैसे हो रहा है। वीडियो देखिएगा।
नोट- आज कल AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरे तीन ही चैनल हैं जिनके लिंक यहां दे रहा हूँ।
https://www.youtube.com/@ravishkumar.official
https://www.youtube.com/@RavishKumarNaiSadak
https://www.youtube.com/@ravishkumarbhojpuri
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join