1 min read
168 words

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है। इसकी खासियत यह है कि इसमें भारत हर देश से अपने हित में बात कर पा रहा है, चाहे वो आपस में दुश्मन ही क्यों न हों। 11 वर्षों बाद प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति अपने शिखर (Climax) पर पहुंच चुकी है। इस कूटनीति में भारत रशिया से तेल खरीद रहा है और यूक्रेन को डीजल भी बेच रहा है। रशिया के राष्ट्रपति खुद प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में बैठकर बातचीत करते हैं, तो वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी फोन करते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति Trump और यूरोप के नेताओं से मुलाकात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर जानकारी साझा करते हैं। जिस चीन और जापान की नहीं बनती, उसी जापान में जाकर प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए Investment लेकर आते हैं। इस कूटनीति की वजह से ही पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की इस विदेश नीति को आज ‘Modi Doctrine’ कहा जा रहा है। भविष्य में छात्र इस Modi Doctrine का अध्ययन करेंगे, और आने वाले कई दशकों तक इस कूटनीति पर चर्चा होती रहेगी। 31 अगस्त को SCO समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विदेश नीति को समझाने के लिए SCO के शब्दों को नए तरीके से परिभाषित किया। S का मतलब है – Security
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया और साफ संकेत दिया कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। C का मतलब है – Connectivity. इसके जरिए प्रधानमंत्री ने दो देशों के बीच व्यापार के साथ-साथ आपसी विकास और विश्वास को भी बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हर देश की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए। दरअसल इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने PoK से गुजर रहे, चीन के Belt and Road Initiative प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठाए हैं। O का मतलब है – Opportunity. प्रधानमंत्री मोदी ने Start-Up और डिजिटल जैसे नए क्षेत्रों में नई संभावनाएं खोजने पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी हर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी कूटनीति से दुनिया को चौंकाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति में कुछ विशेषताएं हैं, जो आजादी के बाद पहली बार भारत की विदेश नीति में देखने को मिली हैं। पहला – हर फैसले में भारत का हित सर्वोपरि। दूसरा – MAKE IN INDIA. आजादी के बाद पहली बार भारत की विदेश नीति में देश की अर्थव्यवस्था को जोड़ा गया। प्रधानमंत्री मोदी हर विदेश यात्रा में दुनिया की बड़ी कंपनियों को भारत में पैसा लगाने के लिए बुलाते हैं। वर्ष 2014 में भारत में 2.7 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ था। जबकि वर्ष 2024 में विदेश निवेश बढ़कर करीब 7 लाख (6.9) करोड़ रुपये हो गया है। तीसरा – रणनीतिक स्वायत्तता यानी खुद का फैसला। जवाहरलाल नेहरू के दौर में भारत की विदेश नीति गुटनिरपेक्षता (Non-Alignment) की थी, भारत किसी भी गुट में नहीं था। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने Multi-Alignment शुरू किया है, जिसका मतलब है – सभी से रिश्ते, लेकिन किसी का दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज भारत अमेरिका के साथ QUAD संगठन में भी है और चीन के साथ SCO संगठन में भी। ईरान में भारत चाबहार पोर्ट भी बना रहा है और भारत इजरायल का दोस्त भी है। चौथा – अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बहुध्रुवीय व्यवस्था (Multipolar World) बनाना। यानी अब दुनिया में सिर्फ एक या दो सुपरपावर की मनमानी नहीं चलेगी। आज भारत Global South के देशों की आवाज़ बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में दुनिया के विकासशील देश एकजुट हो रहे हैं, आज भारत BRICS के जरिए एक नया World Order भी बना रहा है। विशेषतौर पर भारत, रशिया और चीन एकजुट हो रहे हैं। पांचवां– Civilizational Diplomacy यानी विदेश नीति में भारतीय सभ्यता और संस्कृति का इस्तेमाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई। खाड़ी देशों में मंदिरों का निर्माण हुआ। दुनिया भर में भारत की विश्वगुरु वाली सांस्कृतिक छवि का प्रचार-प्रसार हुआ। SCO समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से Civilisational Dialogue की बात की
#DecodeWithSudhirChaudhary #DDNews #ModiDoctrine #PMModi #SCOSummit2025 #IndiaDiplomacy #ForeignPolicy #GlobalPolitics #IndiaFirst #Geopolitics #ModiAtSCO #ModiForeignPolicy #NewWorldOrder #MakeInIndia #StrategicAutonomy
DD News is India’s 24×7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: https://www.youtube.com/c/ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8wB79Bb61lTKZpb1G
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in