1 min read
36 words

बिहार में चुनाव प्रचार ख़त्म हो चुका है। सबने अपनी बात कह ली, बिहार की जनता ने सुन ली। चुनाव के आख़री दिन भी अमित शाह घुसपैठिए और मंदिर की बात करते रहे। क्या इतने साल सरकार में रहने के बाद NDA के पास दिखाने के लिए सिर्फ़ यही है कि मंदिर बना दिया गया और घुसपैठियों को रोका जाएगा? ऐसा है तो फिर इतने सालों से केंद्र की सरकार घुसपैठ को लेकर क्या कर रही है? दूसरी तरफ़ तेजस्वी ने दिन की 18-18 सभाएँ की और नौकरी के मुद्दे पर लगातार बात की। मगर उनकी लड़ाई सिर्फ़ मुद्दों की नहीं है। उनकी लड़ाई 30,000 करोड़ से है। 11 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान है। बिहार की जनता के सामने एक मुश्किल फ़ैसला है। उसे अब 14 नवम्बर का इंतज़ार है।
नोट- आज कल AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरे तीन ही चैनल हैं जिनके लिंक यहां दे रहा हूँ।
https://www.youtube.com/@ravishkumar.official
https://www.youtube.com/@RavishKumarNaiSadak
https://www.youtube.com/@ravishkumarbhojpuri
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join