‘ट्रंप टैरिफ’ को GDP का मुहंतोड़ जवाब | Trump Tariff | Decode With Sudhir Chuadhary

2 min read

208 words

‘ट्रंप टैरिफ’ को GDP का मुहंतोड़ जवाब | Trump Tariff | Decode With Sudhir Chuadhary
Spread the love

2 min read

208 words

‘ट्रंप टैरिफ’ को GDP का मुहंतोड़ जवाब | Trump Tariff | Decode With Sudhir Chuadhary



अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump की टैरिफ नीतियों की उनके ही देश में काफी आलोचना हो रही है।
अमेरिका के अर्थशास्त्री, कारोबारी और राजनेता Trump को भारत के खिलाफ फैसले बदलने की सलाह दे रहे हैं। अमेरिका के मशहूर अर्थशास्त्री Richard Wolff (रिचर्ड वुल्फ) का तो यहां तक कहना है कि The United States telling India what to do is like a mouse (US) hitting an elephant (INDIA)। यानी एक चूहा हाथी को मार रहा है। यहां चूहा का मतलब अमेरिका है और भारत को हाथी बताया गया है। 50 पर्सेंट टैरिफ की वजह से भारत और BRICS के सदस्य एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं, और धीरे-धीरे दुनिया में एक नया शक्ति संतुलन बन रहा है आज BRICS अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। अभी दुनिया में तीन बड़े Blocks हैं:G7 — इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस जैसे 7 अमीर देश शामिल हैं। European Union (EU) — इसमें यूरोप के 27 देश शामिल हैं। BRICS — इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित 11 देश शामिल हैं। अब आप इन आंकड़ों को देखिए: BRICS देशों की कुल GDP 6 हजार 970 लाख करोड़ रुपये (82 ट्रिलियन डॉलर) है, जबकि दुनिया की GDP में 41 पर्सेंट का योगदान हैं। G-7 के देशों की कुल GDP 5 हजार लाख करोड़ रुपये है, दुनिया की GDP में 30 पर्सेंट है। European Union देशों की कुल 2 हजार 720 लाख करोड़ रुपये हैं, दुनिया की GDP में सिर्फ 16 पर्सेंट है। GDP का ये Calculation PPP यानी Purchasing Power Parity के आधार पर है PPP किसी भी देश में रहने के खर्च के आधार पर तय किया जाता है आज आप 100 रुपये में भारत में ज्यादा सामान खरीद सकते हैं, जबकि यूरोप में कम सामान मिलेगा इसीलिए भारत में 100 रुपये की कीमत यूरोप के मुकाबले ज्यादा होगा यूरोपीय यूनियन और G7 के बाद BRICS संगठन बना है, लेकिन आज BRICS देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अभी BRICS देशों का औसत विकास दर 4 पर्सेंट है, G7 देशों का विकास दर केवल 1.7 पर्सेंट है, यूरोपीय यूनियन देशों का विकास दर 1 पर्सेंट से भी कम है अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत ने रशिया से तेल खरीदना बंद नहीं किया है। इससे ये संकेत मिलता है कि दुनिया में शक्ति संतुलन कैसे बदल रहा है आज भारत BRICS देशों को एकजुट कर रहा है। आज BRICS देश वैसे ही कारोबार कर सकते हैं जैसे यूरोपीय यूनियन के देश करते हैं। यूरोपीय यूनियन के देशों के बीच कारोबार बेहद आसान है, कई सारी छूट है और उनकी अपनी मुद्रा है जिसका नाम Euro है। डॉलर को चुनौती देने के लिए वर्ष 1999 में Euro की शुरुआत हुई थी। 26 साल बाद, आज यूरो डॉलर के बाद अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Currency बन गई है। आज BRICS देश भी आपसी कारोबार को आसान करके और अपनी Currency बनाकर डॉलर को चुनौती दे सकते हैं। अमेरिका के अर्थशास्त्री मानते हैं कि 50 पर्सेंट टैरिफ की वजह से भारत दूसरे देशों में सामान बेच सकता है, Trump की नीतियों से अमेरिका को ही नुकसान होगा अमेरिका के मशहूर अर्थशास्त्री Richard Wolff (रिचर्ड वुल्फ) मानते हैं कि अमेरिका अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है। टैरिफ के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump अब अमेरिका के VISA नियमों में बदलाव कर रहे हैं। इसका असर दुनिया भर के करोड़ों लोगों विशेषकर छात्रों पर होगा। अभी तक Student Visa पर छात्रों को अमेरिका में तब तक रहने की छूट थी, जब तक वे चाहे। लेकिन अब इस नियम को खत्म किया जा रहा है। अब विदेशी छात्रों को अमेरिका में अधिकतम 4 साल तक ही रहने की अनुमति होगी। वर्ष 2023 में अमेरिका में 3 लाख 31 हजार (331,602) भारतीय छात्र थे। आज अमेरिका में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों में 27 पर्सेंट भारतीय हैं। भारतीय छात्रों से अमेरिका को हर साल लगभग 70 हजार करोड़ रुपये की कमाई होती है। अमेरिका में करीब 52 लाख भारतीय रहते हैं। अमेरिका में रहने वाले प्रवासी लोगों की संख्या के लिहाज से भारत दूसरे नंबर पर है। अमेरिका के Healthcare Sector सेक्टर में करीब 1 लाख 80 हजार भारतीय काम करते हैं, जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। अमेरिका के पूरे Healthcare Sector में 7 पर्सेंट प्रवासी भारतीय हैं। अमेरिका में हर पांचवां प्रवासी Doctor भारतीय है। अमेरिका में भारतीय Doctors की संख्या 59,000 है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय हर साल लगभग 25.5 लाख करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं। आज अमेरिका की अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं है, अमेरिका में महंगाई ज्यादा है, अर्थव्यवस्था की विकास दर धीमी है और दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज आज अमेरिका पर है।

#decodewithsudhirchaudhary #ddnews #TrumpTariff #PMModi #IndiaUSRelations #BRICSvsG7 #IndianEconomy #GlobalPowerShift #RichardWolff #USIndiaTensions #TariffWar #IndiaGDP #DollarVsBRICS #IndianStudentsInUS #USEconomyCrisis #BRICSAlliance #AtmanirbharBharat #IndiaRising #ModiLeadership #EconomicShift

DD News 24×7 | Breaking News & Latest Updates | Live Updates | News in Hindi

DD News is India’s 24×7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has made a name to deliver balanced, fair, and accurate news.

Subscribe: For more news go to: https://www.youtube.com/c/ddnews

Follow DD News on social media:
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in

#hindinews | #live Updates | #breakingnews | #latestnews