1 min read
22 words

राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता की टिप्पणी को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या कोर्ट तय करेगा कि सांसद या विपक्ष के नेता क्या और कहां बोलेंगे? राहुल गांधी ने चीन को लेकर जो बयान दिया है, जो सवाल किया है, उस पर सरकार क्यों चुप हो जाती है? चीन का नाम आते ही सरकार क्यों चुप हो जाती है? राहुल गांधी पर कोर्ट की यह टिप्पणी से बीजेपी का तंत्र क्यों उत्साहित हो गया जो दिन रात राहुल को लेक्चर देता है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए? कोर्ट की इस टिप्पणी पर हमारा यह वीडियो ज़रूर देखिए।
नोट- आज कल मेरी AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरा तीन ही चैनल है। जिसके लिंक यहां दे रहा हूँ। @ravishkumar.official @RavishKumarNaiSadak और @ravishkumarbhojpuri इन्हीं तीनों को देखा कीजिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join