1 min read
160 words

पिछले दो दिनों से पूरे देश में रोहित शर्मा की चर्चा चल रही है। 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 38 साल के रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह 26 साल के शुभमन गिल को भारत की ODI टीम का कप्तान बनाया गया है। देश भर के क्रिकेट फैन्स इस बात पर बड़े भावुक हैं कि रोहित शर्मा के साथ BCCI ने अच्छा नहीं किया है। आपने अक्सर अंग्रेजी का एक कथन सुना होगा कि AGE IS JUST A NUMBER यानी उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। अगर आप फिट हैं, आपका बल्ला चल रहा है तो उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा पर उम्र हावी हो गई है। कई बार जिंदगी में 6 महीने का समय बहुत लंबा समय होता है। रोहित शर्मा 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर क्या हुए, कि चयनकर्ता शायद उनका नाम और चेहरा ही भूल गए। अब 38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली, सिर्फ 26 साल के शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे। रोहित शर्मा ने अपने करियर में 273 OneDay मैच खेले हैं, विराट कोहली ने 302 मैच खेले हैं। यानी इन दोनों ने कुल मिलाकर 575 OneDay मैच खेले हैं। जबकि शुभमन गिल ने सिर्फ 55 OneDay मैच खेले हैं। रोहित शर्मा के फैन्स इस बात से आहत हैं कि- उन्होंने अपने जीवन के 18 साल भारत की टीम को दिए, लेकिन इस देश ने कप्तान के तौर पर उन्हें एक और साल देने से इनकार कर दिया।
पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ये मानते हैं कि रोहित शर्मा को ये समय मिलना चाहिए था। और आज भी भारत के पास उनसे बेहतर कप्तान कोई नहीं है।
रोहित शर्मा को करीब से जानने वाले लोग कहते हैं कि उन्होंने बाकी खिलाड़ियों की तरह अपने करियर को लंबा खींचने की कोशिश नहीं की और वो टीम इंडिया में अपनी जगह से चिपके नहीं रहे। इसलिए उन्होंने इसी साल मई में टेस्ट टीम से और वर्ष 2024 में वर्ल्डकप जीतने के बाद T20 से रिटायरमेंट ले लिया था। यानी इससे पहले कि कोई उनसे जाने के लिए कहे, उन्होंने हर बार खुद ही बिल्कुल ठीक समय पर अपने जाने का फैसला लिया है। लेकिन क्या इस बार इस पूरे बदलाव को रोहित शर्मा के लिए सम्मानजनक बनाया जा सकता था? रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को 2.. ICC टूर्नामेंट जितवाए, जिसमें T20 का वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। रोहित शर्मा का सिर्फ एक सपना और बचा था और वो था, वनडे क्रिकेट का वर्ल्डकप जीतना, लेकिन BCCI ने उन्हें ये मौका नहीं दिया। ये वर्ल्डकप अबसे 2 साल बाद 2027 में खेला जाएगा और तब तक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल होगी। BCCI का कहना है कि उन्हें 2027 के वर्ल्डकप के लिए एक नई टीम को तैयार करना है युवा नेतृत्व को तैयार करना है। इसलिए शुभमन गिल को अभी से तैयार किया जा रहा है। लेकिन बहस इस बात पर हो रही है कि युवा प्रतिभा और नयेपन को कहीं जरूरत से ज्यादा तो नहीं आंका जा रहा?
अगर आपके पास पहले से ही दुनिया का बेहतरीन कप्तान तैयार है, दुनिया का बेहतरीन बैट्समैन आपकी टीम में है तो क्या आप सिर्फ उम्र को देखकर उसे नजरअंदाज कर सकते हैं?
लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि रोहित शर्मा 38 साल की उम्र तक कप्तानी करनेवाले भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान पहले ही बन चुके हैं। रोहित शर्मा के बाद भारत के सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो 36 वर्ष की उम्र तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। एकदिवसीय मैचों में कप्तान के रूप में रोहित का जीत का प्रतिशत 75 पर्सेंट है। और T20 मैचों में भी रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत 79 पर्सेंट है। जबकि ODI में महेंद्र सिंह धोनी का जीत का प्रतिशत 55 पर्सेंट है। पूरी दुनिया में रोहित शर्मा से बेहतर रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान Clive Lloyd का है, जिनका ODI में जीत का प्रतिशत 76.2 पर्सेंट है। टीम इंडिया में शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव जैसे युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं और भारत को 2027 वर्ल्डकप की तैयारी अभी से करनी ही चाहिए। रोहित शर्मा हों, विराट कोहली हों, सचिन तेंदुलकर हों या एमएस धोनी हों, सबको एक ना एक दिन टीम से बाहर जाना ही है। और जब ये सारे खिलाड़ी रिटायर हुए थे, तब भी इनके फैन्स बहुत भावुक हुए थे। लेकिन आखिर में हम सिर्फ ये कहना चाहेंगे कि टीम इंडिया का हर वो खिलाड़ी जिसने अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा भारतीय क्रिकेट को दिया है, एक सम्मानजनक विदाई का हकदार है। BCCI को रोहित शर्मा से पहले बात करनी चाहिए थी और कप्तान के तौर पर उनके रिटायरमेंट को सेलिब्रेट किया जाना चाहिए था, उन्हें कम से कम एक मैच मिलना चाहिए था, जिसमें देश के करोड़ों फैन्स अपने मनपसंद कप्तान रोहित शर्मा को अलविदा कह पाते।
#decodewithsudhirchaudhary #decode #RohitSharma #ShubmanGill #BCCI #RohitSharmaCaptaincy #IndianCricket #RohitVsGill #BCCIControversy #RohitSharmaFans #TeamIndia #ODISeries #CricketNews #RohitSharmaRemoved #CricketDebate #IndianCricketTeam #CricketUpdates #BCCIAnnouncement #RohitSharmaFarewell #ViratKohli #Dhoni #ShubmanGillCaptain #RohitSharmaLegacy #rohitsharmarecords
DD News 24×7 | Breaking News & Latest Updates | Live Updates | News in Hindi
DD News is India’s 24×7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has made a name to deliver balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news go to: https://www.youtube.com/c/ddnews
Follow DD News on social media:
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
#hindinews | #live Updates | #breakingnews | #latestnews